हिसारः हांसी शहर की मुल्तान कॉलोनी में एक दर्दनाक मामला सामने आया है जहां, आज सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब एक घर में खड़ी ई-स्कूटी की बैटरी फट गई और आग लग गई। हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना में उसकी पत्नी और 2 बच्चे गंभीर रूप से झुलस गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
जानकारी मुताबिक, मुल्तान कॉलोनी निवासी नरेश (40) ई-रिक्शा चलाकर अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे। वीरवार सुबह करीब 5:30 बजे, जब वह घर में चार्ज हो रही स्कूटी का प्लग निकाल रहे थे, तभी अचानक बैटरी में तेज धमाका हो गया। धमाका इतना भीषण था कि आग पूरे घर में तेजी से फैल गई। हादसे में नरेश की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं जब लोगों ने धमाके की आवाज सुनी तो वह मौके पर इकट्ठा हो गए। इस दौरान घर में रखे 2 भरे हुए गैस सिलेंडरों में से एक आग की चपेट में आ गया था, लेकिन पड़ोसियों की सूझबूझ से दोनों सिलेंडरों को समय रहते बाहर निकाल लिया गया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। वहीं घटना में नरेश के 12 वर्षीय बेटे साहिल, 15 वर्षीय बेटी वंदना और 35 वर्षीय पत्नी ज्योति गंभीर रूप से झुलस गए। सभी घायलों को तुरंत हांसी के सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार चल रहा है।
घटना की सूचना मिलते ही अनाज मंडी चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक नरेश के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए हांसी के सामान्य अस्पताल के शवगृह में रखवाया गया है। पुलिस ने आगे की जांच शुरू कर दी है।