कन्नौज: उत्तर प्रदेश के कन्नौज में दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है, जहां छिबराऊ के ब्राहिमपुर पुलिया के पास स्कूल वैन को डंपर ने जोरदार टक्कर मार दी। घटना के दौरान स्कूल वैन बच्चों से भरी हुई थी। इस घटना में टक्कर लगने से बच्चों से भरी स्कूल वैन पलट गई और बच्चों में चीख-पुकार मच गई। हादसे में वैन में बैठे 14 बच्चे घायल हुए हैं और 5 बच्चों को ज्यादा चोट लगी है। घायल बच्चों को छिबरामऊ के अस्पताल में भर्ती कराया गया। 5 गंभीर घायलों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। गनीमत रही कि वैन में आग लगने से पहले ही सभी सवारियों को बाहर निकाल लिया गया।
डंपर ने मारी बच्चों से भरी स्कूल वैन को टक्कर, 14 घायल, 5 की हालत गंभीर, देखें दिल दहलाने वाली CCTV#Uttarakhand #KaranKundrra #ITA2025 #HombaleWrapsUpKantara pic.twitter.com/9pJqfMnvKa
— Encounter India (@Encounter_India) July 21, 2025
घायलों में अरनव राजपूत, नैंसी, सूर्यान्स, अवि, अनुज प्रताप, आर्यन, शिवांगी, शिल्पी, मुरली, खुशी, शिफा, वर्षा, उपासना और तुलसीपुर निवासी ड्राइवर रामू सिंह शामिल हैं। ड्राइवर की स्थिति सबसे गंभीर बताई जा रही है। डंपर से टकराने के बाद वैन पलट गई। वहीं डंपर भी करीब 10 मीटर की दूरी पर जाकर खड़ा हो गया। डंपर का चालक फरार हो गया। बच्चों की चीख-पुकार सुनकर पास की दुकान में मौजूद लोग मदद को पहुंचे। वैन में फंसे ड्राइवर और बच्चों को एक-एक करके बाहर निकाला।
घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। घटना सोमवार सुबह करीब 9 बजे की है। सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि वैन का ड्राइवर रॉन्ग साइड से कार को लेकर जा रहा था, तभी सामने से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने सीधी टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि वैन गुलाटी खाकर पलट गई। वैन से धुएं का गुबार निकलने लगा। आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और वैन में आग लगने से पहले ही बच्चों और ड्राइवर को बाहर निकाल लिया। जिससे बड़ा हादसा टल गया। हादसे को अंजाम देने के बाद भाग रहे डंपर चालक को कांवड़ियों ने पत्थर मारकर पकड़ लिया। इसके बाद पुलिस को सौंप दिया।