शाजापुरः नेशनल हाईवे पर डंपर द्वारा यात्री बस को टक्कर मारने का मामला सामने आया है। इसके बाद बस 30 फीट गहरी खाई में जा गिरी। बस इंदौर से गुना जा रही थी। हादसे में बस ड्राइवर गुलाब सिंह निवासी गुना, यात्री अमन चौरसिया (24) पिता विमल चौरसिया निवासी महू और डंपर चालक भेरूलाल निवासी बंजारी थाना अवंतीपुर बडोदिया की मौत हो गई। बस एक निजी ट्रेवल्स की बताई जा रही है। घटना के बाद लोगों में हाहाकार मच गया। डरे सहमे लोगों को स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकाला गया और घायलों को अस्पताल भर्ती करवाया गया है।

जानकारी देते हुए एसपी यशपाल सिंह राजपूत ने बताया कि हादसे में 18 यात्री घायल हुए हैं। सभी घायलों को 108 एम्बुलेंस और डायल 100 की मदद से जिला अस्पताल लाया गया है। 3 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है जिन्हें इलाज के लिए रेफर कर दिया है। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।
