जौनपुर: उत्तर प्रदेश के जौनपुर में भारी बारिश के कारण वाजिदपुर के पास बने V2 शॉपिंग मॉल के पास एक खंभा और रेस्टोरेंट का ढांचा भरभराकर गिर गया। इस घटना के बाद वहां मौजूद लोगों में अफरातफरी मच गई। वही हादसे का एक वीडियो भी सामने आया है।
जिसमें देखा जा सकता है कि भारी बारिश के बीच खंभा अचानक ढह गया। स्थानीय लोगों के अनुसार, बारिश को कमजोर ढांचा नहीं झेल पाया और गिर गया। घटना में किसी को कोई चोट नहीं आई है। इस घटना में सबसे बड़ी राहत यह रही कि हादसे में कोई भी व्यक्ति हताहत नहीं हुआ।
अगर यह घटना भीड़-भाड़ के समय होती तो बड़ा नुकसान हो सकता था। मौसम विभाग ने आगामी दिनों में भी बारिश की चेतावनी जारी की है। नगर निगम के अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि वे पुरानी और जर्जर इमारतों से दूर रहें। इसके साथ ही, उन्होंने बारिश के मौसम में अतिरिक्त सतर्कता बरतने की सलाह भी दी है।