गुरदासपुर: पुलिस का काम लोगों की सुरक्षा करना है परंतु जब वही पुलिस बेसुद होकर अपनी सुरक्षा न कर पाए तब क्या होगा। शराब के नशे में जब पुलिस की वर्दी में मुलाजिम सड़कों पर घूमते हुए नजर आएंगे तो फिर प्रशासन पर कई तरह के सवाल खड़े होंगे। अब ऐसा मामला गुरदासपुर शहर से सामने आया है यहां पंजाब पुलिस के एएसआई की वर्दी पहने हुए कार सवार ने एक एक्टिवा को टक्कर मार दी।
Punjab: नशे में धुत ASI ने मारी एक्टिवा को टक्कर https://t.co/r6T6Fp9OWO#GoaCorruptionAcademy #Layoffs #ANYUJIN pic.twitter.com/GyNSEGhHUs
— Encounter India (@Encounter_India) July 27, 2025
इस पूरी वारदात का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है जिसमें एएसआई की वर्दी पहने हुए लखविंदर सिंह नजर आ रहे हैं। एएसआई के चेहरे से साफ-साफ नजर आ रहा है कि उन्होंने कितनी शराब पी हुई है। उनकी कार की अगली सीट पर देसी शराब की आधी खाली बोतलें भी पड़ी हुई नजर आई थी। ऐसे में मौके पर मौजूद लोगों ने उनकी वीडियो बनाकर वायरल कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस अधिकारी बटाला में तैनात है। दूसरी ओर टक्कर का मामला थाने तक पहुंच गया है लेकिन थाने में एक्टिवा के हुए नुकसान की भरपाई के बाद दोनों पक्षों के बीच समझौता होने की बात सामने आई है। यहां हैरान कर देने वाली बात यह है कि रोज ट्रैफिक नियमों का पालन करने के लिए कहने वाली पुलिस ही नशे में धुत होकर लोगों को टक्कर मार रही है।
इस मामले में थानेदार की जांच भी नहीं करवाई गई वहीं आम नागरिकों को रोक-रोक कर शराब पीकर ड्राइविंग न करने के लिए कहा जाता है।