फिरोजपुरः नशा तस्करी गलियों और मोहल्लों तक किस कदर पहुंच गई है? इसका अंदाजा फिरोजपुर के कस्बा ममदोट में देखने को मिला है, जहां नशा बेचने वालों और खरीदने वालों ने अब गलियों और मोहल्लों में अपना आशियाना बना लिया है। ममदोट के मोहल्ला नारंग के निवासी नशा बेचने वालों से बेहद परेशान हैं और उनका कहना है कि नशा बेचने वाले और खरीदने वाले रोजाना गलियों और मोहल्लों में आकर खड़े हो जाते हैं, जहां बच्चों और महिलाओं का घरों से निकलना भी मुश्किल हो गया है।
हालात ऐसे हैं कि नशा बेचने वाले कभी भी किसी को भी नुकसान पहुंचा सकते हैं। लोग अपने बच्चों को खेलने के लिए भी बाहर नहीं भेज रहे हैं। मोहल्ला नारंग में बीती रात नशे के सौदागरों ने अपना डेरा जमा लिया। जब लोगों ने इसका विरोध किया, तो नशा बेचने वालों और खरीदने वालों ने उनसे हाथापाई की कोशिश की, लेकिन मोहल्लेवासियों ने तुरंत पुलिस को सूचना दे दी। जब तक पुलिस मौके पर पहुंची, तब तक नशा बेचने वाले और खरीदने वाले वहां से भाग चुके थे।
वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने दावा किया कि नशा बेचने और खरीदने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी, लेकिन पुलिस ने मौके पर कोई ठोक कार्रवाई नहीं की और मामला टाल दिया। सीसीटीवी खंगालने का दिलासा दे, वहां से चले गए। इस घटना के बाद से मोहल्ले के लोगों में रोष पाया जा रहा है। उन्होंने सरकार से गुहार लगाई है कि इस तरह के नशा तस्करों और नशा खरीदने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाए।