ऊना/सुशील पंडित: बीती दस अक्टूबर को लालसिंगी गांव के समीप हुई स्कूटी दुर्घटना में घायल व्यक्ति की पीजीआई चंडीगढ़ में मौत हो गई जिस पर मृतक व्यक्ति के पुत्र ने अज्ञात वाहन से दुर्घटना होने के शक में पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है।
पुलिस को दी शिकायत में करण अहुजा पुत्र रजिन्द्र कुमार निवासी इंदिरा नगर नंगल तहसील नंगल जिला रूपनगर (पंजाब) ने बताया कि 30 अक्टूबर 25 को इसके पिता राजिन्द्र कुमार घर से घालूवाल अपने निजी काम से गये थे। वापिस आते समय पुराना होशियारपुर रोड़ लालसिंगी में स्कूटी का एक्सीडेंट हो गया। जिससे इसके पिता को बहुत चोटें आई थी। जिन्हें स्थानीय लोग प्राइवेट गाड़ी में डालकर इलाज हेतू क्षेत्रीय अस्पताल ऊना ले आये थे। जहां से इसके पिता को आगामी उपचार हेतु पी0जी0आई0 चण्डीगढ़ रेफर कर दिया था। इलाज के दौरान 31 अक्टूबर 25 को इसके पिता की मौत हो गई। इसे शक है कि इसके पापा की स्कूटी स्किड नहीं हुई है वल्कि उसे किसी अज्ञात वाहन द्वारा टक्कर मारी गई है। वहीं शिकायत के आधार पर पुलिस ने नामालूम वाहन चालक के खिलाफ वीएनएस व मोटर व्हीकल एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत पुलिस थाना सदर ऊना में मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।