ऊना/सुशील पंडित: हरोली क्षेत्र के सुप्रसिद्ध समाजसेवी व किरनी डिग मंदिर धर्मपुर मंदिर के मुख्य सेवादार डॉ प्यारे लाल का देहांत हो गया है। वे बीमार थे ओर परिजन उन्हें पीजीआई ले गए थे, वहां पर उनका देहांत हो गया। आज डॉ साहिब का अंतिम संस्कार उनके गांव रोड़ा में किया गया।

डॉ साहब ने अपने जीवन में पीड़ित मानवता की सेवा की है। ऊना के झलेड़ा व सेंसोवल के हेल्थ क्लिनिक में अनेकों बीमारियों से जूझ रहे पीड़ित रोगियों का सस्ते में उपचार किया है। ओर धार्मिक सेवा में हमेशा आगे बढ़कर कार्य किया है। इनकी ऐसी निष्काम सेवाएं रही है जिन्हें कभी भुलाया नहीं जा सकता। उनका इस जहां से चले जाना दुखद है। लेकिन समाज में बेहतर शख्सियत रखने वाले डॉ प्यारे लाल लोगों के दिलों में हमेशा अमर रहेंगे। भगवान उनकी आत्मा को शांति दें।