महाराणा प्रताप नगर के बिरला सभागार में होंगे कार्यकर्ताओं से रुबरु
अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के अध्यक्ष हिंदुत्व को लेकर करेंगे जागरूक
बद्दी/सचिन बैंसल: अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के अध्यक्ष डा प्रवीण तोगड़िया 16 अप्रैल को जिला सोलन के बददी प्रवास पर आ रहे हैं। प्रदेश महामंत्री रामजी सिंह और नगर अध्यक्ष हरिओम सिंह ठाकुर त्रिदेव ने बताया कि प्रवीण भाई तोगड़िया सुबह 10 बजे बददी के महाराणा प्रताप नगर के बिरला सभागार में बी.बी.एन और हिमाचल के कार्यकर्ताओं से रुबरु होंगे। यह कार्यक्रम 2 बजे तक चलेगा और तोगड़िया विभिन्न हिंदू संगठनों के साथ बैठक हिंदू समुदाय के उत्थान पर बात करेंगे और संगठन को मजबूत करने के साथ साथ सदस्यता अभियान को और ज्यादा धार देने बारे टिप्स देंगे। नगर अध्यक्ष बददी हरिओम सिंह ठाकुर ने कहा कि कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कार्यकर्ताओं को जिमेदारिया सौंप दी गई हैं।