पठानकोटः जिला परिषद और ब्लॉक समीति चुनावों को लेकर सभी पार्टियों ने कमर कस ली है। नामांकन प्रक्रिया के बाद अब पार्टियों ने प्रचार शुरू कर दिया है। वहीं दूसरी ओर भोआ हलके में कांग्रेस और BJP को तब बड़ा झटका लगा जब गांव तरगढ़ की पूर्व ब्लॉक समिति चेयरमैन किरण कुमारी समेत दर्जनों परिवारों ने अपने सपोर्ट्स के साथ कांग्रेस पार्टी को अलविदा कह दिया और कैबिनेट मंत्री लाल चंद कटारूचक की अगुवाई में आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए, जिससे हलके का पॉलिटिकल माहौल पूरी तरह बदल गया।
इसके साथ ही मुकेश शर्मा बसाऊ बरवान समाजसेवी BJP, सरपंच अर्जुन शर्मा गांव बालोतर, पूर्व सरपंच दर्शन कुमार गांव बालोतर, पूर्व सरपंच सुरिंदर कुमार बिट्टू गांव भादा, बिंदु ठाकुर सरोता, विपन वडवान, कुशल ज्योति मेंबर पंचायत गांव भादा, रूप लाल, राज कुमार, अमी चंद आदि AAP परिवार में शामिल हुए। मंत्री ने नए शामिल हुए कार्यकर्ताओं और समर्थकों का गर्मजोशी से स्वागत किया। उन्होंने कहा कि लोग अब झूठ और खोखले वादों से तंग आ चुके हैं और विकास पर आधारित और साफ-सुथरी राजनीति मॉडल से जुड़ रहे हैं।
नए सदस्य शामिल होने के मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। नए शामिल हुए कार्यकर्ताओं ने कहा कि वे मंत्री कटारूचक की साफ-सुथरी छवि और लोगों के लिए किए जा रहे कामों से प्रभावित हैं। अपने परिवार और साथियों के साथ आम आदमी पार्टी में शामिल होने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए पूर्व ब्लॉक समिति चेयरमैन
ने कहा कि पिछले कुछ सालों में इलाके में सड़कें, खेल के मैदान, कम्युनिटी हॉल, पार्क, बिजली, पीने का पानी, साफ-सफाई और पूरे विकास के कामों से लोगों का भरोसा मजबूत हुआ है। “हमें लगा कि अब लोगों की सेवा करने का सही मौका और सही प्लेटफॉर्म माननीय मंत्री कटारुचक के साथ ही हैं। मंत्री कटारुचक की सादी लाइफस्टाइल, लोगों से जुड़ाव और इलाके में हो रहे अभूतपूर्व विकास कार्यों ने उन्हें प्रभावित किया है।
AAP में शामिल हुए कार्यकर्ताओं को कैबिनेट मंत्री लाल चंद कटारुचक ने पूरा भरोसा दिलाया कि इलाके के विकास कार्यों और लोगों की सेवा में उनकी भूमिका अहम रहेगी। नए शामिल हुए कार्यकर्ताओं और परिवारों ने इस कार्यक्रम में बहुत जोश और उत्साह दिखाया, जिससे इलाके का राजनीतिक माहौल और भी गर्म हो गया।