टेकः अक्सर ऐसा होता है कि हम ट्रेवल कर रहे होते हैं और हमारे डिवाइस में इंटरनेट नहीं आ रहा होता। ऐसे टाइम पर हम अपने आसपास के फ्री वाई-फाई का इस्तेमाल कर सकते हैं। लेकिन ज्यादातर लोगों को पता ही नहीं होगा कि उनके आसपास कोई फ्री वाई-फाई भी है। यदि अधिकतर लोगों को यह पता लग जाए कि उनके आसपास फ्री वाई-फाई है तो वे इसका इस्तेमाल कर अपना डेटा बचा सकते हैं और आसानी से मूवी डाउनलोड या बाकी काम कर सकते हैं।
एक रिपोर्ट के मुताबिक, मुफ्त वाई-फाई ढूंढने के लिए कुछ ऐप्स बहुत मददगार हो सकते हैं। इंस्टाब्रिज, वाई-फाई मैप, वाई-फाई अराउंड, विमन और वीफाई जैसे ऐप्स हैं, जो आपके आसपास के फ्री वाई-फाई हॉटस्पॉट की जानकारी देते हैं। ये ऐप्स मैप या एक लिस्ट के जरिए बताते हैं कि कहां वाई-फाई उपलब्ध है। और साथ ही लॉगिन की जानकारी और यूजर रिव्यू भी देत हैं। ऐप्स एंड्रॉयड और आईओएस दोनों पर उपलब्ध हैं।
सबसे पहले सुनिश्चित करें कि आपका डिवाइस यानि फोन, लैपटॉप या टैबलेट वाई-फाई से कनेक्ट होने में सक्षम है या नहीं। जब आप किसी ऐसी जगह पहुंचें जहां मुफ्त वाई-फाई है, तो अपने डिवाइस की वाई-फाई सेटिंग्स खोलें। Available Network की सूची में से उस नेटवर्क को चुनें, जिससे आप जुड़ना चाहते हैं। अगर यह पब्लिक नेटवर्क है, तो कनेक्ट होने के बाद एक वेबपेज खुल सकता है। यहां आपको नियम स्वीकार करने या ईमेल डालने की जरूरत हो सकती है। कुछ जगहों पर सिक्योर वाई-फाई होता है, जिसके लिए पासवर्ड चाहिए, ये वहां लिखा हुआ हो सकता है।
ये सावधानियां बरतना जरूरी
– पबल्कि वाई-फाई पर निजी जानकारी, जैसे- बैंक डिटेल्स या पासवर्ड का इस्तेमाल न करें।
– अपने डिवाइस को हमेशा अपने पास रखें और स्क्रीन लॉक का इस्तेमाल करें।
– ऑनलाइन शॉपिंग या संवेदनशील काम के लिए अपने घर के सुरक्षित वाई-फाई या मोबाइल डेटा का इस्तेमाल करें।
– संभव हो तो VPN का इस्तेमाल करें, जो आपकी जानकारी को और सुरक्षित रखता है।