शिविर में 121 लोगों ने किया रक्तदान ,पीजीआई की टीम ने किया एकत्रित रक्त
बद्दी/सचिन बैंसल: दून सेंटर आफ एक्सीलेंस ट्रस्ट बद्दी की ओर से बद्दी के सिक्का होटल के समीप जेसी इंफ्रा एंड डेवेल्पर कंपनी परिसर में रक्तदान शिवर लगाया गया। शिविर में121 लोगों ने रक्तदान किया।
शिविर का शुभारंभ एसडीएम विवेक महाजन ने किया। उन्होंने कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा दान है। यह ऐसा दान है जो मरते हुए मनुष्य को नया जीवन प्रदान करता है। उन्होंने दून सेंटर आफ एक्सीलेस ट्रस्ट को इस पुनीत कार्य करने के लिए बधाई दी। शिविर में चंडीगढ़ के पीजीआई से आई टीम ने रक्तदान एकत्रित किया।
नप के पूर्व चैयरमैन तरसेम चौधरी ने बताया कि शिविर में रक्तदान करने में युवाओं को काफी उत्साह दिखाया। युवा शिव कुमार, मान सिंह, विक्की, सुरेश, आशु जैन, धीरज सेठी, शुभम चंदेल, रमेश चौधरी, बलवंद सिंह व महेंद्र समेत 121 लोगों ने रक्तदान किया। यहां से एकत्रित किया गया रक्त पीजीआई के मरीजों को भेजा गया है।
इस मौके पर रिद्धि पैकेजिंग कंपनी के एमडी मुकेश जैन, दिनेश जैन, सेवानिवृत सहायक निदेशक देवव्रत यादव, बीडीसी सदस्य रामरतन चौधरी,गुरदीप चौहान, प्रीत चौधरी, महेंद्र लेही, हरप्रीत धूना, रमेश चौधरी, रजनीश जैन, पार्षद कुलदीप, राहुल, बंसल, संडोली के पूर्व उपप्रधान प्रीतम दास, अजय चौधरी, सुरेश, नवदेश पासी, भुननेश्वर दास समेत गणमान्य लोग उपस्थित रहे।