कुत्ते को लेकर चली गोली, आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज

कुत्ते को लेकर चली गोली, आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज

बाराबंकीः कुत्ते को लेकर हुए विवाद में एक व्यक्ति ने लाइसेंसी बंदूक से फायर झोंक दिया। इसमें महिला बाल-बाल बच गई, जबकि गोली लगने से कुत्ता की मौत हो गई। पुलिस ने महिला की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मामले में पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया है। कोतवाली नगर के मुहल्ला विजय नगर निवासी उमाराम चतुर्वेदी की पुत्री कल्पना चतुर्वेदी ने मुकदमा कराया है कि वह प्रतिदिन अपने पालतू कुत्ते मैडी को टलहाने निकली थीं। जिसको लेकर मुहल्ले के ही अरविंद वर्मा आए दिन विरोध करते व हत्या की धमकी देते थे। 24 सितंबर की रात भी वह कुत्ते को टहला रही थीं। तभी अरविंद वर्मा उन्हें गाली व धमकी देने लगे। इसी बीच पीछे से उनका भाई रानू अभिषेक आ गया।

अरविंद ने हत्या की नियत से अपनी लाइसेंस असलहे से फायर कर दिया। जिसमें वह वह बाल-बाल बच गईं, लेकिन गोली कुत्ते को लगी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। फायरिंग की आवाज सुनकर वहां लोगों का जमावड़ा लग गया। बताया जाता है कि अरविंद के प्लाट में मीट पका था। जिसे वह कुत्ता खा गया था, जिसको लेकर गोली मारी गई। फायरिंग की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का जायजा लिया और कुछ संदिग्ध लोगों को हिरासत में कोतवाली ले गई है। नगर कोतवाली संजय मौर्य ने बताया कि महिला की तहरीर पर हत्या की कोशिश व अन्य धाराओं में मुकदमा लिखा गया है। कोतवाली लाए गए लोगों से पूछताछ चल रही है।

कोतवाली नगर ग्राम शुकलाई निवासी रामविलास की पत्नी राजरानी ने मुकदमा दर्ज कराया है कि गांव के ही विश्राम और उनके पुत्र मुकेश, मिंटू सहित देशराज ने उनकी सहन की जमीन पर कब्जा कर लिया है। इसका विरोध करने पर विपक्षियों ने लाठी डंडों से जानलेवा हमला कर दिया। वह भागकर घर के अंदर गई, घर में घुसकर मारा पीटा और तोड़फोड़ की। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर आरोपियों पर जानलेवा हमले, हत्या की कोशिश के मामले में मुकदमा दर्ज किया है।