शामलीः उत्तर प्रदेश के शामली जिले में एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। जिसमें देखा जा सकता है कि डॉक्टर अफकार सिद्दीकी सगाई की खुशी में डांस कर रहे हैं। इस दौरान उनके साथ में डांस करने वाली उनकी मंगेतर मौजूद है। यह वीडियो सरकारी अस्पताल के आवास का बताया जा रहा है। वीडियो में चिकित्सक बनियान और लोवर में है और युवती के साथ डांस कर रहा है।
वीडियो कांधला के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के ऊपरी मंजिल की बताई जा रही है। कस्बे में एक चिकित्सक और एक युवती के साथ डांस का वीडियो वायरल होते ही पूरे कस्बे में हड़कंप मच गया। लोग एक-दूसरे को वीडियो फॉरवर्ड करते दिखे और अस्पताल की विश्वसनीयता पर सवाल उठने लगे। लोगों का कहना है कि उक्त चिकित्सक पिछले काफी समय से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात था। घटना सामने आने के बाद मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) ने जांच के आदेश दिए हैं, जबकि अस्पताल अधीक्षक ने डॉक्टर को कारण बताओ नोटिस जारी कर आवास खाली करने का निर्देश दिया है।
वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर फैल रहा है और चर्चा का विषय बना हुआ है। मामले की गंभीरता को देखते हुए सीएमओ ने तत्काल जांच के आदेश दिए हैं। वहीं, कांधला अस्पताल के अधीक्षक वीरेंद्र सिंह ने डॉक्टर अफ़कार सिद्दीकी को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए सरकारी आवास खाली करने का आदेश भी दिया है। चिकित्सा अधीक्षक डॉ. वीरेंद्र सिंह ने बताया कि यह वीडियो अस्पताल की गरिमा के पूरी तरह खिलाफ है। हमने डॉक्टर का स्पष्टीकरण शासन को भेज दिया है। आगे की कार्रवाई शासन के आदेश पर होगी।