ऊना /सुशील पंडित: राजकीय महाविद्यालय में रेड रिबन क्लब द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।कॉलेज की प्राचार्या डॉक्टर मीता शर्मा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा रिबन क्लब के माध्यम से अंब में जिला स्तरीय मैराथन स्पर्धा का आयोजन किया गया था ।
जिसमें ऊना कॉलेज के नवजोत सिंह और रवीना ने प्रथम व अरुण और निधि ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया था । इसी उपलक्ष्य में आज ऊना कॉलेज की प्राचार्या ने बच्चों एवं उनके कोच को पारितोषिक देकर सम्मानित किया । उन्होंने कहा कि छात्रों को भविष्य में भी इसी तरह से कड़ी मेहनत और लगन से आगे बढ़ना है , जिससे कॉलेज , प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनानी है । इस उपलक्ष्य पर रेड रिबन क्लब की नोडल ऑफिसर शशि कंवर व स्टाफ के अन्य सदस्य गण भी मौजूद थे ।