एक व्यक्ति के सिर पर लगे 33 टांके
अमृतसरः शहर के सी डिवीजन क्षेत्र की गली में बड़े विवाद के दौरान एक परिवार की बुरी तरह पिटाई का मामला सामने आया है। मारपीट की वजह पुरानी रंजिश बताई जा रही है। हमलावरों ने एक व्यक्ति को इतना पीटा कि उसे सिर पर 33 टांके लगवाने पड़े। वहीं घटना का एक वीडियो भी सामने आया है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। घटना के बाद पीड़ितों ने पुलिस को मामले की शिकायत दे दी है और इंसाफ की मांग की है।
दरवाजा खटखटाने को लेकर विवा*द हमलावरों ने परिवार को बुरी तरह पी*टा#FamilyAttacked #ViolentIncident #DisputeCase #CrimeNews #PunjabUpdates #PoliceAction #BreakingNews #LawAndOrder #ViralNews #LocalUpdate pic.twitter.com/bnU5v833rj
— Encounter India (@Encounter_India) November 9, 2025
जानकारी देते घायल अश्विनी कुमार ने बताया कि उन्हें और उनके परिवार को बुरी तरह पीटा गया। अश्विनी के अनुसार, उन पर दात से हमले कर उनके सिर पर घाव किया गया जिससे उनके सिर पर 33 टांके लगे और उनके परिवार के अन्य सदस्यों को भी चोटें लगी हैं।
इस बीच, पीड़ित परिवार की एक अन्य महिला सुमन ने बताया कि जिन लोगों के साथ झगड़ा हुआ, वे कबाड़ का व्यवसाय करते हैं और अक्सर रात के 1 से 2 बजे के आसपास उनके ग्राहक उनके दरवाजे पर दस्तक दे देते हैं, जिससे उन्हें काफी परेशानी होती है, उन्होंने कई बार पड़ोसियों को इस बारे में शिकायत दी है, लेकिन वो इस परेशानी का कोई हल नहीं निकालते हैं। तब से, रोजाना वह गाली-गलौज करते और झगड़ा करते हैं। पीड़ित परिवार ने न्याय की मांग की है।
उधर, मामले में सी डिवीजन थाने के पुलिस अधिकारी मीडिया से बचते नजर आए। इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद से लोग और स्थानीय सामाजिक संगठन भी इस ओर ध्यान देने की अपील कर रहे हैं ताकि इस घटना की पूरी जांच हो और जिम्मेदार लोगों को कानूनी सजा मिले।