बटालाः शहर में फायरिंग की वारदातें दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। लोगों में जैसे पुलिस का खौफ खत्म हो गया है। ताजा मामला बटाला के स्टाफ रोड इलाके से सामने आया है जहां, गाड़ी की साइड मांगने को लेकर विवाद हो गया और एक युवक ने आई-20 सवार 2 युवकों पर गोलियां चला दी जिससे दोनों युवक गंभीर घायल हो गया। इस दौरान आरोपी मौके से फरार हो गया। घटना के बाद लोगों ने घायलों को सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया जहां उनकी हालत गंभीर होने के कारण उन्हें फर्स्ट एड देकर अमृतसर हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया।
जानकारी देते घायल सौरव ने ने बताया कि वह अपनी आई-20 कार में सवार होकर साधुआ वाले मोहल्ले, स्टाफ रोड के पास से जा रहे थे। इस दौरान सड़क पर खड़ी गाड़ी से उन्होंने रास्ता मांगा। आरोपी ने नशा किया हुआ था, जो गाड़ी से निकलकर झगड़ा करने लगा। इस दौरान एक युवती भी उसके साथ थी। बाद में उन्होंने अचानक पिस्टल निकालकर गोलियां चला दी जो उनके जांघ पर लगी। लोगों को इकट्ठा होता देख आरोपी मौके से फरार हो गया। बाद में लोगों ने घायलों को अस्पताल में दाखिल करवाया। पीड़ित युवकों ने बताया कि वह हमला करने वालों को नहीं जानते हैं और उनकी कोई पुरानी रंजिश भी नहीं है।
इस बीच, सिविल हॉस्पिटल बटाला में ड्यूटी पर तैनात फार्मेसी ऑफिसर ने बताया कि दो युवकों पर दो से तीन गोली लगी और उन्हें इलाज के लिए अमृतसर हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया है और पुलिस को भी इस बारे में बता दिया गया है।