फिल्म चमकीला से मिली कामयाबी, इस शख्स का किया खास तौर पर शुक्रिया
मुंबईः पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ ग्लोबल लेवल पर तो पहले ही चमक रहे हैं, अब उन्हें ग्लोबल अवार्ड भी मिलने वाला है। जी हां, फिल्म चमकीला से दोसांझ को बेस्ट एक्टर के लिए एमी इंटरनेशनल अवार्ड्स के लिए नॉमिनेट किया गया है।
इस बात की जानकारी सिंगर ने खुद अपने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करके दी। दिलजीत ने चमकीला और एमी अवार्ड से जुड़ा एक वीडियो स्टोरी पर शेयर करते हुए अपनी खुशी जाहिर की। वहीं दिलजीत के साथ-साथ इस फिल्म को भी एमी अवार्ड में जगह मिली है।
बेस्ट टीवी मूवी/मिनी सीरीज में नॉमिनेशन
एमी इंटरनेशनल अवार्ड की अनाउंसमेंट वीरवार को की गई, जिसमें फिल्म अमर सिंह चमकीला को बेस्ट टीवी मूवी/मिनी सीरीज में नॉमिनेशन मिला है। इसके साथ ही अवार्ड के लिए कई इंटरनेशनल सेलेब्स भी दलजीत को जमकर टक्कर देने वाले हैं, जिसमें डेविड मिशेल, ओरियल प्ला और डिएगो वासक्वेज जैसे इंटरनेशनल सेलेब्स के नाम शामिल हैं।
दिलजीत ने इम्तियाज अली को कहा धन्यवाद

इंटरनेशनल एमी अवार्ड्स का आयोजन 24 नवंबर को न्यूयॉर्क में किया जाएगा, जहां विजेताओं के नाम घोषित होंगे। पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ को पहली बार इंटरनेशनल अवार्ड मिलने वाला है। इसके लिए उन्होंने इम्तियाज अली और नेटफ्लिक्स इंडिया को टैग करते हुए धन्यवाद किया।
2024 में Netflix पर रिलीज हुई थी चमकीला
फिल्म चमकीला 2024 में नेटफ्लिक्स पर रिलीज की गई थी। इस फिल्म में दिलजीत दोसांझ और परिणीति चोपड़ा नजर आए थे। बताते चले कि ये फिल्म बायोग्राफिकल ड्रामा फिल्म है, जो एक पंजाबी गायक अमर सिंह चमकीला की जिंदगी पर आधारित है। इस फिल्म को इम्तियाज अली ने डायरेक्ट किया है। साथ ही इसकी कहानी भी उन्ही ने लिखी है। लोगों ने फिल्म को खूब प्यार दिया था।