समाज को सुदृढ़ व अच्छे कार्यो के लिए प्रेरित करता है एनएसएस यूनिट कैम्प:हरि कृष्ण
ऊना/ सुशील पंडित: उपमण्डल बंगाणा के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में सात दिवसीय चल रहे एनएसएस कैम्प के दूसरे दिन सव से पहले कैम्प के यूनिट ने सुबह मार्च पास्ट किया। उसके बाद जमासनी माता मंदिर में साफ सफाई के बाद रिटायर्ड प्रिंसीपल कैलाश के साथ योगाभ्यास किया। प्रवक्ता विवेक शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि कुटलैहड के विधायक देवेन्द्र भुट्टो के आदेशानुसार बंगाणा स्कूल में एनएसएस कैम्प लगाया गया है। ताकि छात्र एनएसएस कैंम्प के माध्यम से अच्छे कार्य और संस्कार सीख सकें।
विवेक शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि 25 नवंबर को धुंधला एवं बंगाणा स्कूल के एनएसएस यूनिट संयुक्त रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। और 25 नवंबर को बंगाणा स्कूल परिसर में रक्तदान शिविर लगेगा। वहीं भयाम्बी स्कूल के मुख्याध्यापक हरि कृष्ण ने बंगाणा एनएसएस यूनिट के क्रैडिट्स को विस्तार से जानकारी प्रदान की। ओर नशे जैसे दलदल से खुद भी ओर समाज को भी स्वच्छ रखने की नसीहत दी।
हरि कृष्ण ने कहा कि एनएसएस मतलब दूसरों के लिए समर्पित होने का पाठ पढ़ाता है। जिस प्रकार कोविड के समय मे कई समाज सेवियों ने पीड़ित एवं गरीब परिवारों की मदद के लिए हाथ आगे बढ़कर उन्हें राहत प्रदान की। उसी प्रकार एनएसएस यूनिट के क्रैडिट्स भी समाज मे अहसाय परिवारों की मदद के लिए तन मन धन से आगे आयें। हरि कृष्ण शर्मा ने एनएसएस यूनिट बंगाणा के क्रैडिट्स को कई विषयों पर जानकारी प्रदान की ओर पढ़ाई के साथ साथ अच्छे संस्कारों व समाज के लिए प्रेरणा बनने का पाठ पढ़ाया।
इस मौके पर स्कूल प्रिंसिपल सुरजीत सिंह वाईस प्रिंसीपल जितेंद्र शर्मा,प्रवक्ता विवेक शर्मा,नरेंद्र धीमान,राममूर्ति शर्मा,सुनील शर्मा,बलदेव कलसी,सुरेश कुमार ,सलोचना देवी,डिम्पल कुमारी, चंपा देवी,मीनाक्षी ,सोनिया, रीता,जीवन आशा,सुभाष व कई गणमान्य उपस्थित रहे।