उत्तराखंडः केदारनाथ और बद्रीनाथ के कपाट खुलने का हर साल श्रद्धालु इंतजार करते हैं और कपाट खुलने के बाद वहां जाकर भगवान के दर्शन करते हैं। मगर पिछले कुछ समय में आपने देखा होगा कि सोशल मीडिया पर कुछ इंफ्लूएंसर द्वारा यहां जाकर वीडियो पोस्ट करने के बाद लोगों के बीच में केदारनाथ और बद्रीनाथ के लिए क्रेज बढ़ गया है। हमने क्रेज शब्द इसलिए बोला क्योंकि अधिकतर लोग सिर्फ वीडियो बनाने और फोटो खिंचवाने के लिए ही वहां जा रहे हैं।
बद्रीनाथ मंदिर धाम में फोटो खिंचवाने को लेकर श्रद्धालुओं में जमकर चले लात–घूंसे, वीडियो वायरलhttps://t.co/w3dr3IkQEP#Twitter #viralvideo #BREAKING #Ramayana #PriyankaChopra Our Truth #ஓரணியில்_தமிழ்நாடு pic.twitter.com/f71NYLu99G
— Encounter India (@Encounter_India) July 3, 2025
अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला। वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि बद्रीनाथ मंदिर के गेट पर फोटो खिंचवाने के लिए श्रद्धालुओं में झड़प हो गई। इस दौरान श्रद्धालुओं में जमकर लात–घूंसे चले। ये श्रद्धालु मन में अगाध श्रद्धा लेकर “पुण्य” पाने को बद्रीनाथ धाम आए थे। वहां खड़े दूसरे लोग उन्हें रोकने की कोशिश तो कर रहे हैं मगर वो रुकने को तैयार नहीं है।
एक शख्स को रोका जाता है तो उसके साथ गया दूसरा बंदा लड़ने लगता है। पूरे वीडियो में यही देखने को मिला। वीडियो को पोस्ट करते हुए यह दावा किया गया है कि, ‘श्री बद्रीनाथ धाम में मंदिर के आगे फोटो खिंचवाने के चक्कर में श्रद्धालुओं की आपस में हो गई लड़ाई।’ इसलिए कहते हैं कि आजकल भक्ति सिर्फ दिखावे की रह गई है। मंदिर में जाने के बाद क्या ही फर्क पड़ता है कि आपकी फोटो आई या फिर नहीं और आई तो कहां से आई लेकिन नहीं लोगों को तो परफेक्ट फोटो चाहिए ताकि वो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर सके।