ऊना में वेंडर्स के लिए दुकानों के आवंटन और नए वेंडिंग जोन चिन्हित करने के निर्देश
ऊना/सुशील पंडित: ऊना जिला प्रशासन ने अवैध पार्किंग, अनियंत्रित वेंडिंग तथा इससे उत्पन्न होने वाली यातायात बाधाओं को देखते हुए एमसी मेहतपुर में नो पार्किंग और नो वेंडिंग जोन तथा ऊना में वेंडर्स के लिए दुकानें आवंटित करने, नए वेंडिंग जोन और पार्किंग क्षेत्र निर्धारित करने को लेकर निर्देश जारी किए हैं। उपायुक्त ऊना जतिन लाल ने मोटर वाहन अधिनियम, 1988 की धारा 115 और 117 के तहत वाहनों के उपयोग, पार्किंग और ठहराव संबंधी आदेश जारी किए हैं। इन आदेशों का उद्देश्य यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाना, जन सुरक्षा सुनिश्चित करना, तथा स्थानीय किसानों और वेंडर्स के हितों की रक्षा करना है।
नो-पार्किंग और नो-वेंडिंग ज़ोन
आदेशों के अनुसार एनएच 503 एक्सटेंशन पर मेहतपुर औद्योगिक क्षेत्र से पंजाब सीमा तक सड़क के दोनों ओर पार्किंग और वेंडिंग पूर्णतः निषेध रहेगी। इस खंड में तीन अधिकृत स्टॉपेज पॉइंट निर्धारित किए गए हैं जिसमें बस स्टॉप मेहतपुर (मेहतपुर गांव लिंक रोड के पास) जहां से नंगल की ओर जाने वाली बसें आती हैं। एक समय में दो बसों को ठहरने की अनुमति होगी। दूसरा बस स्टॉप मेहतपुर (ट्रक यूनियन लिंक रोड के पास) जहां से ऊना की ओर जाने वाली बसें आती हैं। यहां भी अधिकतम दो बसें ही रुक सकेंगी। तीसरा रेन शेल्टर, मेहतपुर औद्योगिक क्षेत्र में एक समय में एक बस और एक टैक्सी को यात्रियों के चढ़ने-उतरने की अनुमति होगी।
मेहतपुर से बसदेहड़ा रेलवे रोड तक भी लागू होगा नो-पार्किंग/नो-वेंडिंग क्षेत्र
मेहतपुर से बसदेहड़ा रेलवे रोड तक सड़क के दोनों ओर नो पार्किंग और नो वेंडिंग ज़ोन घोषित करने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि व्यस्त मार्गों पर यातायात बाधित न हो। किसान सब्जी मंडी का आयोजन प्रत्येक सोमवार को दोपहर 2 बजे से रात 8 बजे तक बसदेहडा स्थित ओवरहेड टैंक के पास अपने पूर्व स्थान पर किया जाएगा।इस दिन इस स्थान पर किसी भी प्रकार का दोपहिया/चार पहिया वाहन या अन्य वाहन पार्क नहीं होंगे।पास में दो पार्किंग स्थलों एमसी, मेहतपुर पार्किंग और ओवरहेड टैंक के पास निजी पार्किंग का उपयोग किसी भी प्रकार के वाहनों के लिए नॉर्मल शुल्क पर किया जाएगा।
इसके साथ ही, प्रत्येक शुक्रवार को दोपहर 2 बजे से रात 8 बजे तक मेहतपुर बसदेहडा में एमसी पार्किंग, ओल्ड देहला नंगल रोड, एमसी कार्यालय के पास किसान सब्जी मंडी लगेगी। इस दिन इस स्थान पर दोपहिया/चार पहिया/या कोई अन्य वाहन पार्क नहीं किया जाएगा।
किसानों और वेंडर्स के हित सर्वोच्च प्राथमिकता: डीसी
उपायुक्त जतिन लाल ने कहा कि प्रशासन का प्रयास केवल यातायात सुधारना नहीं, बल्कि किसानों और वेंडर्स को सुविधाजनक, सुरक्षित और व्यवस्थित स्थान उपलब्ध करवाना भी है। उन्होंने कहा कि किसान और वेंडर्स हमारे लिए परिवार जैसे हैं। उनकी आय सुरक्षित रहे और वे सम्मानजनक तरीके से अपना कारोबार चला सकें, यह हमारी प्राथमिकता है।
उपायुक्त ने बताया की हाल ही में कुछ स्थानों पर घोषित नो-वेंडिंग ज़ोन्स से प्रभावित छोटे विक्रेताओं व किसानों को ध्यान में रखते हुए, जिला परिषद के पास निर्मित दुकानों को तुरंत आवंटित करने के निर्देश जारी किए गए हैं। यह स्थान केंद्रीय और सुगम है, जहाँ से वेंडर्स बिना ट्रैफिक बाधित किए सुरक्षित तरीके से अपनी उपज व सामान बेच सकेंगे। साथ ही, नगरपालिका क्षेत्र में पुराना बस स्टैंड तथा अन्य योग्य स्थानों को वेंडिंग ज़ोन और कार पार्किंग के रूप में विकसित करने की प्रक्रिया भी शुरू की जाएगी।
उपायुक्त ने कहा कि सुव्यवस्थित वेंडिंग ज़ोन से व्यस्त क्षेत्रों में भीड़ कम होगी, नागरिक व्यवस्था सुधरेगी, और स्थानीय किसानों व विक्रेताओं की आय पर कोई असर नहीं पड़ेगा। इसके साथ ही नागरिकों को ताज़ी उपज और आवश्यक वस्तुएँ आसानी से उपलब्ध हो सकेंगी।