ऊना/सुशील पंडित: जिला ऊना के उपायुक्त जतिन लाल ने सोमवार को उपमहाल बाग, ट्रक यूनियन के समीप स्थित ईवीएम (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) और वीवीपैट (वोटर वेरीफाएबल पेपर ऑडिट ट्रेल) मशीनों के वेयरहाउस का त्रैमासिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मशीनों की सुरक्षा व्यवस्था, रखरखाव और प्रबंधन से जुड़ी व्यवस्थाओं का गहन अवलोकन किया।
उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे मशीनों की नियमित जांच सुनिश्चित करें और सभी सुरक्षा मानकों का सख्ती से पालन हो। उन्होंने कहा कि निष्पक्ष, पारदर्शी और विश्वसनीय चुनाव प्रक्रिया के लिए ईवीएम और वीवीपैट मशीनों का सुव्यवस्थित रख-रखाव अत्यंत आवश्यक है। निरीक्षण के दौरान निर्वाचन विभाग के अधिकारी भी उपस्थित रहे।