पंचकूला: माता मनसा देवी मंदिर में श्रद्धालुओं के साथ हुए हादसे में घायलों का हाल जानने के लिए उपायुक्त और डीसीपी अस्पताल पहुंचे। घटना की सूचना मिलते ही उपायुक्त सतपाल शर्मा और पुलिस उपायुक्त सृष्टि गुप्ता और सेक्टर-21 की पुलिस चौंकी के दीदार सिंह भी इस दौरान मौजूद रहे।
बताया जा रहा है कि मनसा देवी मंदिर से दर्शन करके जा रहे सभी श्रद्धालु जीरकपुर के प्रभाव गांव जा रहे थे। इसी दौरान जैसे पुराने पंचकूला से गाड़ी मोड़ी तो उस समय मिनी ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। घायलों का हाल जानने के लिए पहुंचे उपायुक्त सतपाल शर्मा ने मीडिया से भी बात की।
उन्होंने कहा कि यह हादसा देर रात हुआ है। इस गाड़ी में काफी संख्या में लोग मौजूद थे। ज्यादातर मरीजों को सेक्टर-6 के अस्पताल में भर्ती किया गया है। 6 मरीजों को पीजीआई रेफर कर दिया गया है। इस दौरान एक मरीज की मौत हो गई थी।
21 मरीज पंचकूला के सेक्टर-6 अस्पताल में हैं और बाकी 6 मरीज चंडीगढ़ में रेफर कर दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि इस हादसे की जांच की जाएगी। सभी लोग पंजाब के जीरकपुर से माता-मनसा देवी आए थे और वापिस घर जा रहे थे। इस मामले की जांच की जाएगी फिलहाल उन्होंने सभी घायल मरीजों का हाल जाना है।