छत्तीसगढ़ः राज्य के कवर्धा जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां एक 21 साल के युवक की पानी में डूबने से मौत हो गई। यह 21 साल का युवक डिप्टी सीएम छत्तीसगढ़ अरुण साव का भांजा बताया जा रहा है।
मृतक के परिजनों ने बताया कि वह स्कॉर्पियो गाड़ी से अपने दोस्तों के साथ घूमने गया था। यह सभी दोस्त लगभग 4 बजे एक साथ वाटरफॉल में नहा रहे थे, तभी युवक अचानक डूबने लगा ओर पानी के तेज बहाव में नीचे गहरे खाई में बहकर डूब गया। दोस्तों ने उसे बचाने का प्रयास किया लेकिन वे नाकाम रहे। 16 घंटे के रेस्क्यू के बाद उनके शव को दुर्ग एसडीआरएफ ने खोज निकाला है।