ऊना/सुशील पंडित: उप मुख्यमंत्री व विधायक राकेश कालिया को फेसबुक पर तलवार से मारने की धमकी देने के बाद पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति पर मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में शुभम जोशी पुत्र अरूण कुमार निवासी ललड़ी तहसील हरोली जिला ऊना ने आरोप लगाया कि 19.6.25 को इसने अपनी फेसबुक खोली तो फेसबुक पर किसी Sharp Shooter Nabahi wala ने पोस्ट डाली हुई थी कि “ अभी अभी अमरीश राणा को गगरेट पुलिस ने किया गिरफ्तार” किया जिस पर एक अन्य व्यक्ति ने रिप्लाई किया हुआ था कि “Dobara talwar ki maang kr rhi hai public” कमैंट किया था जिसके रिप्लाई में Sharp Shooter Nabahi Wala ने “तो इस bar किसी politician पर hi चलेगी” तथा उप मुख्यमंत्री और विधायक राकेश कालिया को तलवार से मारने की धमकियां दी हुई थीं।
वहीं पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध धारा 351(3) वीएनएस के तहत थाना हरोली जिला ऊना में मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।