बाड़मेरः जयपुर-शाहपुरा डिपो की बस नेशनल हाईवे 25 जिप्सम हॉल्ट के पास बेकाबू होकर पलट गई। बस में सवार 10 लोग घायल हो गए। आसपास के लोगों तुरंत मौके पर पहुंचे और सवारियों को बाहर निकाला। जिसके बाद पुलिस को सूचित किया गया।
घायलों को एम्बुलेंस और प्राइवेट गाड़ी की मदद से बाड़मेर अस्पताल दाखिल करवाया गया। नागाणा थानाधिकारी जमील खान ने बताया कि बस में 22 सवारियां थी। इसमें 10 लोग घायल हुए। क्षतिग्रस्त बस को हाईवे से हटा दिया है। पुलिस रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई करेगी। जानकारी अनुसार ड्राइवर को झपकी आने से यह हादसा हुआ है। बस जयपुर से बाड़मेर आ रही थी।