मनोरंजन: बिग बॉस 19 की कंटेस्टेंट्स तान्या मित्तल सुर्खियों में बनी रहती हैं। घर के अंदर उन्होंने अपने से जुड़े कुछ ऐसे खुलासे किए हैं जिसके बाद फैंस ने उन्हें ट्रोल भी किया हालांकि कुछ ने उन्हें सपोर्ट भी किया है। अब एक बार फिर से वहो लाइमलाइट में आ गई है। इस बार लाइमलाइट में आने का कारण उनका वायरल वीडियो है। इस वीडियो में वे पोटाश गन चलाती हुई दिख रही हैं। ग्वालियर के रहने वाले शिशुपाल सिंह कंषाना ने इस वीडियो की शिकायत एएसपी अनु बेनीवाल के साथ की है। उन्होंने अपनी शिकायत में मुख्यमंत्री और कलेक्टर के आदेशों का हवाला देते हुए एफआईआर की मांग की है।
पोटाश गन चलाती दिखी तान्या
ग्वालियर कलेक्टर ने धारा 163 के अंतर्गत पोटाश गन पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया है क्योंकि इनके इस्तेमाल से प्रदेश में 200 से ज्यादा लोग आंखों की रोशनी गंवाने की कगार पर है। वीडियो भी सामने आने के बाद एएसपी अनु बेनीवाल ने कहा है कि साइबर टीम को जांच के निर्देश दिए है और मामले की गंभीरता से जांच भी की जा रही है। तान्या इस समय बिग बॉस 19 में दिख रिही हैं परंतु सोशल मीडिया पर उनका यह वीडियो काफी तेजी के साथ वायरल हो रहा है।
आखिर क्या होती है कार्बाइड बंदूकें?
कार्बाइड बंदूके वैसे तो प्लास्टिक की पाइप या लोहे की पाइप से बनाई जाती है। इस गन में कैल्शियम कार्बाइड और पानी के इस्तेमाल से केमिकल रिएक्शन पैदा होता है जिसके बाद एक तेज धमाका होता है। वैसे तो ये एक खिलौने के जैसे दिखती है लेकिन ये काफी खतरनाक होती है। सोशल मीडिया के जमाने में गन काफी मशहूर हुई थी। तान्या मित्लल की तरह ही सोशल मीडिया पर ऐसे कई रील्स में वीडियो देखे गए हैं जिसके बाद बच्चों में इस तरह की गनों को चलाने की एक्साइटमेंट बढ़ गई है।