नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने आतंकी नेटवर्क का पर्दाफाश किया है। पुलिस के स्पेशल सेल ने तीन से ज्यादा आतंकियों को गिरफ्तार किया है। यह पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के इशारे पर काम कर रहे थे। उनके इस मॉड्यूल का हिस्सा शहजाद भट्टी बताया जा रहा है। वह विदेश से पूरी टीम को संचालित कर रहा था। पुलिस ने उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और पंजाब से इन तीनों को गिरफ्तार किया है।
विस्फोटक सामग्री की कर रहे थे तस्करी
स्पेशल सेल की एंटी-टेरर यूनिट को मिले खुफिया इऩपुट्स के अनुसार, पुलिस ने उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और पंजाब मॉड्यूल से जुड़े कई आतंकियों को गिरफ्तार कर लिया है। इसमें पंजाब के संदिग्ध सबसे ज्यादा एक्टिव पाए गए हैं। यह गैंगस्टर नेटवर्क की मदद से हथियार, गोलाबारुद और विस्फोटक सामग्री की तस्करी कर रहे थे। जांच में यह भी सामने आया है कि यह मॉड्यूल सोशल मीडिया के जरिए पाकिस्तानी हैंडलर्स के संपर्क में था। उन्हें वहीं से निर्देश मिल रहे थे। पुलिस को यह शक था कि यह नेटवर्क तीनों राज्यों, पंजाब यूपी और एमपी में युवाओं को भर्ती कर रहा था। इसके अलावा दिल्ली-एनसीआर में भी बड़े धमाके की साजिश रची जा रही थी।
क्या दिल्ली धमाके से जुड़े हैं तार?
सूत्रों की मानें तो दिल्ली पुलिस इन आतंकियों से इस महीने दिल्ली में हुए धमके को लेकर भी सवाल कर सकती है। पुलिस को शक है कि इन आतंकियों का दिल्ली हमले से भी संबंध हो सकता है।
लाल किले में हुआ था ब्लास्ट
बता दें कि 10 नवंबर को लाल किले के पास ब्लास्ट हुआ था। इस ब्लास्ट में 15 लोगों की मौत हो गई थी और कई लोग घायल भी हुए थे। इस घटना में कई वाहन भी जलकर खाक हो गए थे। इस ब्लास्ट के बाद जब जांच हुई तो कई चौंकाने वाले खुलासे हुए थे। इस ब्लास्ट के पीछे कई डॉक्टरों की चेन सामने आई थी। इसके तार आतंकवाद के आकाओं से जुड़े हुए थे।