श्री राम के चरणों में दीप जलाने की शहरवासियों में मची होड़
गुरदासपुरः श्री सनातन चेतना मंच द्वारा मनाए गए दीप उत्सव के दौरान शहर के हनुमान चौक पर लोगों में श्रीराम के चरणों में दीप जलाने की होड़ मची रही। इस आयोजन को लेकर जहां पूरा शहर उत्साहित था, वहीं श्री सनातन चेतना मंच के पदाधिकारी भी इसकी सफलता को लेकर बेहद उत्साहित दिख रहे हैं। धनतेरस के अवसर पर श्री सनातन चेतना मंच पिछले 4 वर्षों से इस तरह का कार्यक्रम आयोजित करता आ रहा है, ताकि लोग अपनी संस्कृति से जुड़े रहें। कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में ध्यानपुर धाम के महंत शामिल हुए, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में आम आदमी पार्टी के विधानसभा क्षेत्र प्रभारी रमन बहल शामिल हुए। इस अवसर पर शहरवासियों ने हनुमान चौक को 11,000 दीपों से जगमगा दिया।
इस दौरान हनुमान चौक में सनातन चेतना मंच द्वारा एक विशाल मंच सजाया गया, जिस पर नन्हे-मुन्ने बच्चों ने बहुत ही सुंदर धार्मिक प्रस्तुतियां दीं और शहर की प्रतिष्ठित धार्मिक हस्तियों ने भी श्री राम और उनके त्योहारों पर अपने विचार व्यक्त किए। श्री सनातन चेतना मंच ने इन धार्मिक और सामाजिक हस्तियों को सम्मानित भी किया।
मंच की अध्यक्ष अनु गंडोत्रा ने कहा कि इस तरह के धार्मिक आयोजन निरंतर आयोजित किए जाते रहेंगे ताकि लोग, खासकर आने वाली पीढ़ी और बच्चे अपनी धार्मिक विरासत से जुड़े रहें। विशिष्ट अतिथि रमन बहल ने भी मंच के ऐसे प्रयासों की सराहना की।