मनोरंजन: बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण सुर्खियों में बनी रहती हैं। एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और आए दिन अपने से जुड़ी अपडेट फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। इन दिनों एक्ट्रेस अपना मदरहुड पीरियड एंजॉय कर रही हैं। ऐसे में एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया पर बड़ा बदलाव किया है। उनके इस बदलाव का कनेक्शन बेटी दुआ के साथ है।
1 साल की हुई बेटी
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की बेटी दुआ पादुकोण 1 साल की हो गई है। पिछले साल 8 सितंबर 2024 को ही कपल ने नन्ही परी का स्वागत किया था। बेटी के जन्म के बाद से ही कपल के घर खुशियां बढ़ गई है। दीपिका पादुकोण ने बेटी के बाद से अपनी रुटीन बदल दी है। वो शूटिंग भी बेटी के टाइम के हिसाब से करती हैं। दीपिका अपनी बेटी का पूरा ध्यान रखती हैं और ज्यादातर समय उसी के साथ बिताना पसंद करती हैं। अब ये एक्ट्रेस के सोशल मीडिया पेज से भी पता चल रहा है।
एक्ट्रेस ने बदली अपनी इंस्टा प्रोफाइल
दीपिका पादुकोण ने सालों बाद अपनी इंस्टाग्राम हैंडल की प्रोफाइल फोटो बदल दी है। इस डीपी का कनेक्शन उनकी बेटी दुआ के साथ जुड़ा हुआ है। दीपिका ने अपनी नई इंस्टाग्राम तस्वीर में इस बार अपनी तस्वीर नहीं लगाई। उन्होंने अपनी टी-शर्ट की फोटो लगाई है। इस टीशर्ट पर लिखा है – ‘अपनी मां वाली ईरा में हूं’।

उनके इस बदलाव से यह साबित हो रहा है कि उन्हें मदरहुड का नया रोल काफी पसंद आया है। ये ही कारण है कि फिल्मों की शूटिंग के लिए भी दीपिका ने 8 घंटे की शिफ्ट की डिमांड रखी है ताकि वो अपनी बेटी पर ध्यान दे पाए। हालांकि दीपिका ने अभी तक अपनी बेटी का चेहरा फैंस को नहीं दिखाया है।
ट्रोल हुई थी दीपिका
अभी हाल ही में दीपिका एक और कारण से भी सुर्खियों में बनी थी। एक्ट्रेस अपने पति रणवीर सिंह के साथ अबू धाबी टूरिज्म की ब्रांड एंबेस्डर बन गई है। सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो भी वायरल हुआ था जिसमें दीपिका हिजाब पहने हुए दिख रही थी। ऐसे में उन्हें यूजर्स ने ट्रोल कर दिया था। फैंस को उनका अपने देश को छोड़ दूसरे देश के टूरिज्म को प्रमोट करना पसंद नहीं आया था।
View this post on Instagram