नई दिल्ली: दिल्ली के डाबड़ी इलाके में शनिवार की शाम दो सगे भाइयों सहित तीन लोगों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. तीनों कमरे में अचेत अवस्था में पड़े थे। सूचना के बाद पुलिस पहुंची तो देखा कि तीनों की मौत हो चुकी है । पुलिस का कहना है कि दोनों सगे भाई बरेली के रहने वाले थे । यहां किराए पर रहकर छोले भटूरे बेचते थे ।
पुलिस के अनुसार मृतकों में 2 सगे भाई हैं, जिनकी शिनाख्त 18 वर्षीय अमित और 20 वर्षीय सोनू के रूप में हुई है, जबकि तीसरे मृतक की पहचान इनके घरेलू नौकर बबलू के रूप में हुई है। पुलिस ने शुरुआती जांच में विषाक्त भोजन से मौत होने की आशंका जताई है. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए है। मामले की जांच की जा रही है।