पंचकूला: सेक्टर 17 स्थित एक नाले से मंगलवार सुबह एक अज्ञात युवक का शव बरामद होने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। मृतक की पहचान सेक्टर 17 की राजीव कॉलोनी में रहने वाले 22 वर्षीय संजय के रूप में हुई है। घटनास्थल पर पहुंची सेक्टर 16 चौकी पुलिस ने शव को नाले से बाहर निकाला।
चौकी इंचार्ज सिंहराज ने बताया कि उन्हें एक युवक का शव नाले में पड़े होने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंचकर शव को बाहर निकाल पहचान करवाई और परिवार को सूचित किया। पुलिस ने शव को सेक्टर 6 स्थित मोर्चरी में भिजवाया है। पुलिस ने बताया पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का पता चल सकेगा।