जालंधरः पंजाब के मैदानी इलाकों में एक बार फिर आसमान से आफत बरसने लगी है। रविवार सुबह से जालंधर, कपूरथला, होशियारपुर, तरनतारन और अमृतसर सहित कई जिलों में तेज हवाओं के साथ लगातार बारिश हो रही है। इससे निचले इलाकों में पानी भरने और बाढ़ की स्थिति बिगड़ने की आशंका फिर से गहरा गई है। जानकारी के अनुसार, जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में भी लगातार बारिश का सिलसिला जारी है। इसका सीधा असर पंजाब के मैदानी जिलों पर पड़ रहा है। पहाड़ों पर हुई बरसात से पोंग डैम और भाखड़ा डैम का जलस्तर पहले से ही खतरनाक स्तर पर है, वहीं अब मैदानी इलाकों में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।
रविवार तड़के ही जालंधर में आसमान पर काले बादल छा गए थे। सुबह होते ही तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश शुरू हो गई। पिछले 2 दिनों से जालंधर में धूप खिली हुई थी, लेकिन आज अचानक मौसम बदलने से लोगों को दिक्कते झेलनी पड़ रही हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर दिनभर इसी तरह बारिश जारी रही तो शहर की सड़कों पर फिर से जलभराव की समस्या खड़ी हो जाएगी। कई इलाकों में निचले हिस्सों में पानी भरने की आशंका जताई जा रही है।