दिव्यांग खिलाडिय़ों की क्रिक्रेट प्रतियोगिता 3 मई को बददी विवि में
अमित सिंगला की याद में आयोजित की जा रही है प्रतियोगिता- सुमित
बददीसचिन बैंसल:अमित सिंगला मैमोरियल दिव्यांग क्रिकेट 20-20 प्रतियोगिता का आयोजन 3 व 4 मई को बददी में किया जा रहा है। बददी में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए अमित सिंगला सोशल वैल्फेयर सोसाईटी के अध्यक्ष सुमित सिंगला ने बताया कि यह प्रतियोगिता एकलव्य क्रिकेट एकेडमी जो कि बददी विश्वविद्यालय के प्रांगण में है में आयोजित की जाएगी। दो दिवसीय इस प्रतियोगिता में हिमाचल, हरियाणा व उतरांचल की टीमें भाग लेंगी।
प्रतियोगिता में विशिष्ट अतिथि के तौर पर पदमश्री डीएसपी अजय ठाकुर भाग लेंगे वहीं प्रसिद्व पंजाबी गायक सुम्मी प्रिंस दिव्यांग खिलाडियों का हौसला बढ़ाएंगे। इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश की टीम की ओर से टीम के कप्तान गुरमीत धीमान, शमशेर सिंह, संजीव कुमार, आजम, महेश कुमार, सुनील सिंगला ने भी अपने विचार रखे । हिमाचल की टीम ने प्रतियोगिता का आयोजन करवाने के लिए अमित सिंगला सोशल वैल्फेयर सोसाईटी व कयोरटैक समूह के चेयरमैन सुमित सिंगला का आभार जताया और कहा कि बहुत कम लोग हैं जो कि दिव्यांग खिलाडियों व दिव्यांग बच्चों की शिक्षा के बारे में सोचते हैं।