जबलपुरः जिले से इंसानियत को शर्मसार करने का मामला सामने आया है जहां, कुछ लोगों ने कुत्ते के बच्चों को जहर देकर मार डाला। इस घटना को जबलपुर के मोहित रेसीडेंसी के क्रूर लोगों ने अंजाम दिया। रेसीडेंसी में रहने वाले लोगों ने एक दूसरे से वॉट्सऐप पर बात की और फिर अपार्टमेंट में घूम रहे 7 कुत्ते के बच्चों को जहर देकर मार दिया। इतना ही नहीं रात में पास की ही जमीन में सभी बच्चों को दफना भी दिया गया।
अपार्टमेंट में रहने वाली एक युवती ने डॉग लवर ग्रुप की सदस्य स्नेहा सिंह को इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी, साथ ही वॉट्सऐप ग्रुप में हुई चेटिंग भी उन्हें दी। इसके बाद डॉग लवर ने गोराबाजार थाने में शिकायत दर्ज करवाई गई।

जानकारी मुताबिक, 16 मार्च को मोहित रेसीडेंसी में रहने वाले लोगों ने सोसाइटी के वॉट्सऐप ग्रुप में कुत्तों को मारने का एक प्लान बनाया। रात 9 बजे से लेकर 10 बजे तक ग्रुप में हुई चेटिंग के बाद निर्णय लिया गया कि सभी 7 डॉग के बच्चों को जहर देकर मार दिया जाए। इसके बाद अपार्टमेंट में रहने वाले लोगों ने सभी पपीज को जहर देकर मार डाला और उन्हें दफना भी दिया।
जानकारी के बाद स्नेहा सिंह खुशी तिवारी के साथ गोराबाजार थाने पहुंची। यहां लिखित में शिकायत देते हुए बताया कि मोहित रेसीडेंसी में रहने वाले लोगों ने 7 कुत्ते के बच्चों को जहर देकर मार डाला। शिकायत के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
स्नेहा ने बताया कि कुछ दिन पहले एक स्ट्रीट फीमेल डॉग घूमते हुए अपार्टमेंट के पार्किंग फ्लोर में आकर रहने लगी थी। किसी ने उस पर ध्यान नहीं दिया और कुछ दिन बाद उसने 7 बच्चों को जन्म दिया। डॉग के बच्चे घूमते-घूमते वहां रहने वालों के दरवाजे तक पहुंच जाया करते थे। कई बार फीमेल डॉग सहित बच्चों को भगाने की कोशिश भी की गई, पर लोग सफल नहीं हुए, जिसके बाद परेशान होकर सभी बच्चों को मारने का प्लान बनाया गया।
