Property Dealer की Car पर चढ़े हमलावर
कपूरथला: ढिलवां टोल प्लाजा पर फिल्मी स्टाइल मे बदमाशों द्वारा सरेराह गुंडागर्दी करने का मामला सामने है। जानकरी अनुसार यह घटना देर रात की है। जब मोगा निवासी प्रॉपर्टी डीलर अमनदीप सिंह गिल अपने दोस्त वाहेगुरु सिंह और रिश्तेदार सुखविंदर सिंह के साथ अमृतसर एयरपोर्ट से लौट रहे थे।
जैसे ही उनकी ऑडी गाड़ी टोल प्लाजा पर रुकी, तो आगे से दो गाड़ियों मे सवार हमलावरों ने उन्हें रोक लिया। इस दौरान हमलावरों ने फायरिंग भी की जिसमे गोली प्रॉपर्टी डीलर के कान से गुजर गई। घायल को इलाज के लिए फरीदकोट अस्पताल में लाया गया। इस घटना की CCTV भी सामने आई है।
वीडियो मे देखा जा सकता है कि वरना और स्कॉर्पियो मे सवार बदमाशों ने ऑडी कार को घेर लिया। जिसके बाद गाड़ियों से उतरे दो दर्जन के करीब युवकों मे से 3 के पास पिस्तौल थे और बाकी बेसबॉल और डंडे से लैस थे। घायल ने जब गाड़ी भगाई, तो एक हमलावर कार पर चढ़ गया।
अमनदीप ने सूझबूझ दिखाते हुए हमलावरों की गाड़ियों को टक्कर मार भाग कर अपनी जान बचाई। पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ विभिन्न धाराओं और आर्म्स एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।