जोधपुरः यहां एक दर्दनाक मामला सामने आया है जहां, क्रिकेट खेल रहे एक युवक की मौत हो गई। युवक आउट होकर जब पैवेलियन लौट रहा था तो अचानक उसके सीने में दर्द हुआ तो आकर वो कुर्सी पर बैठ गया और दोस्त को हॉस्पिटल चलने को कहा। इस दौरान रास्ते में उसने दम तोड़ दिया।

जानकारी मुताबिक, एमएमसी क्लब और रेड ड्रेगन टीमों के बीच मैच हो रहा था। एमएमसी क्लब की ओर से मकराना मोहल्ला, जोधपुर निवासी नीरज अरोड़ा (40) पुत्र जगदीश अरोड़ा बैटिंग करने उतरे। नीरज बेमिसाल बैटिंग के बाद आउट हो गए। वे जब पैवेलियन आ रहे थे तो उनके सीने में दर्द उठा। वे कुर्सी पर आकर बैठ गए और दोस्तों को पानी पिलाने के लिए कहा।
जब उन्हें सीने में दर्द उठा तो उन्होंने दोस्त सुशील से बोले कि हॉस्पिटल चलते हैं। इसलिए दोस्त ने उन्हें तुरंत कार में बिठाया और हॉस्पिटल के लिए रवाना हो गए, लेकिन 2 मिनट बाद रास्ते में नीरज को एक उल्टी हुई। आयोजक व दोस्तों ने सीपीआर भी दी, लेकिन नाकाम रहे। हॉस्पिटल में पहुंचने पर डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया।
