बाड़मेरः जिले में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां, दंपति ने अपने 2 मासूम बच्चों के साथ सुसाइड कर लिया। आस-पड़ोस के लोगों को घर में बच्चों की चहल-पहल दिखाई नहीं दी तो उन्हें शक हुआ। जब लोगों ने जांच की तो चारों के शव पानी के टैंक में मिले।
डीएसपी मानाराम गर्ग ने बताया कि उण्डू गांव में पड़ोसियों ने रात 8 बजे 4 लोगों के टैंक में गिरने की सूचना पुलिस को दी थी। पुलिस पहुंची तो शिवलाल (35) पुत्र नगाराम निवासी उण्डू, पत्नी कविता (32), 8 और 9 साल के बेटे रामदेव और बजरंग का शव घर के बाहर खेत में बने टैंक में मिला। अब तक की पूछताछ में मामला सामूहिक सुसाइड का लग रहा है। पुलिस जांच में जुटी है। शिवलाल दो भाई था। एक भाई मांगीलाल बाड़मेर शहर में रहता है।
टैंक घर से 20 मीटर दूर खेत में बना है। खेत और घर एक ही जगह बने हुए हैं। मंगलवार को दोपहर से ही भाई और भाभी का फोन बंद आने पर शिवलाल के भाई मांगीलाल ने शाम को 6.30 बजे अपने मजदूर को घर पर जाकर देखने को कहा। मजदूर घर पहुंचा तो उसे कोई नहीं दिखा, जिस पर वह लौट गया। मांगीलाल द्वारा जोर देने पर उसने वापस आकर परिवारजनों की तलाश की तो टैंक में महिला का शव देखकर वह घबरा गया। वहां से भागकर पड़ोसियों के पास आया। पड़ोसियों ने रात करीब 8 बजे इस संबंध में पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने पीहर पक्ष को सूचना दे दी है। उनके आने के बाद शवों को बाहर निकाला जाएगा। विवाहिता का पीहर सेवनियाला बायतु है। पुलिस ने मामले की आगामी जांच शुरू कर दी है।