जालंधर/वरुण : लोकसभा उपचुनाव की मतगणना शुरू हो गई हैं।मतगणना कपूरथला रोड पर स्थित डायरेक्टर लैंड रिकॉर्ड एंड स्पोर्ट्स कॉलेज कॉम्प्लेक्स में बनाए गए काउंटिंग सेंटर में हो रही है। मतदान के बाद सभी ईवीएम और वीवीपैट मशीनों को यहीं स्ट्रॉन्ग रूम में रखा गया। जिनके चारों तरफ थ्री लेयर सिक्योरिटी लगाई गई । मतगणना के दौरान किसी तरह की गड़बड़ी न हो, इसके लिए पंजाब पुलिस के साथ पैरामिलिट्री फोर्सेज के जवान यहां तैनात किए गए हैं।
बता दें कि आज लोकसभा उपचुनाव चुनाव का परिणाम कुछ भी हो लेकिन इसका सभी राजनीतिक पार्टियों पर असर पड़ना तय हैं। सबसे बड़ा असर सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी पर पड़ना तय हैं।
चूंकि चुनाव के दौरान ही खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री लाल चंद कटारूचक का अश्वील वीडियो सामने आया। राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित द्वारा इसकी फोरेंसिक जांच भी करवा ली गई हैं। जिसकी रिपोर्ट भी मुख्यमंत्री भगवंत मान को भेजा जा चुका हैं। चुनाव को देखते हुए सरकार ने अभी तक कटारूचक के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की लेकिन चुनाव परिणाम आने के बाद तय माना जा रहा हैं कि कैबिनेट मंत्री की छुट्टी हो सकती हैं।
