नई दिल्लीः इंडियाज गॉट लेटेंट विवाद से चर्चा में आई यूट्यूबर अपूर्वा मुखीजा एक बार फिर से सुर्खियों में हैं। इस बार अपूर्वा मुखीजा अपने एक्स बॉयफ्रेंड उत्सव दहिया की वजह से चर्चा में हैं। दरअसल, उत्सव दहिया ने हाल ही में एक पोस्ट शेयर कर अपूर्वा मुखीजा पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि अपूर्वा ने धोखा दिया है और धमकी दी है। साथ ही उन्होंने दावा किया कि अपूर्वा मुखीजा ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया है।
करण जौहर के रियलिटी शो ‘द ट्रेटर्स’ में साथ नजर आए उत्सव दहिया और अपूर्वा को लेकर कई लिंक की खबरें चली थीं। शो के खत्म होने के कुछ समय बाद सूफी ने ऐलान किया कि अब वह अपूर्वा के साथ नहीं हैं। इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर लोगों ने सूफी को ट्रोल करना शुरू कर दिया। अब उन्होंने इस मामले पर एक रिएक्ट किया है। उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा कि ‘अब और झूठ नहीं… बहुत से लोग बोल रहे हैं कि मैंने अपूर्वा को फंसाया और फिर उसे छोड़ दिया।
उन्होंने आगे लिखा कि उन्होंने कभी अपूर्वा के साथ किसी प्रोजेक्ट में पर्सनली काम नहीं किया है। वह सिर्फ बार यूट्यूब वीडियो में नजर आए थे, जो पूरी तरह से उसका कंटेंट पीस था। रही बात अपूर्वा को फंसाने और उसकी पॉपुलैरिटी का फायदा उठाने की, तो बता दूं हम एक-दूसरे को जाने बिना एक ही शो में थे। इसलिए मुझे उसकी पॉपुलैरिटी की कोई जरूरत नहीं है। हालांकि, अपूर्वा ने उत्सव दहिया के पोस्ट पर अभी तक कोई रिएक्ट नहीं किया है।