हिसार: हरियाणा में हिसार जिले की नारनौंद विधानसभा के कांग्रेस MLA जस्सी पेटवाड़ को जान से मारने की धमकी दी गई है। विधायक ने इसे लेकर नारनौंद पुलिस थाने में शिकायत दी है। दरअसल, नारनौंद के विधायक जस्सी पेटवाड़ ने दिग्विजय चौटाला की पोस्ट पर बुधवार को कमेंट किया था। दिग्विजय चौटाला ने अपने फेसबुक अकाउंट पर एक पोस्टर शेयर किया था। यह पोस्टर युवा जोड़ों अभियान को लेकर था। इस पोस्ट पर विधायक ने कमेंट किया था कि ” है ना कमाल की बात ?? 4.5 साल जमकर माल जोड़ने वाले अब युवाओं को जोड़ेंगे?

पिताजी बोलते हैं हमारा जन्मजात संबद्ध है बीजेपी से और बेटे बोलते हैं इन्हें जमना पार करेंगे। बड़ा भाई बोलता है मनोहर लाल खट्टर अच्छे मुख्यमंत्री थे, छोटे युवराज बोलते हैं नायब सैनी बढ़िया हैं.. हरियाणा वालों को पागल समझना बंद कीजिए युवराज”। इस पोस्ट के बाद विधायक को मोहित नाम के एक व्यक्ति ने धमकी दी। मोहित ने विधायक के कमेंट सेशन में जाकर लिखा कि” जस्सी गोली ये नहीं देखती कि विधायक है या आम आदमी, प्यार की भाषा में समझ जा क्यों नई उम्र में पंचतत्व में विलीन होना चाहता है”। विधायक ने इसे लेकर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी पोस्ट की है।

धमकी देने वाले का प्रोफाइल भी विधायक ने शेयर किया है। विधायक ने बताया कि धमकी देने वाले का नाम मोहित है और इसने दिग्विजय चौटाला के साथ अपनी प्रोफाइल फोटो लगाई हुई है। विधायक ने मोहित का फोटो और कमेंट शेयर कर लिखा है कि “दिग्विजयवादी…ये भाई बोल रहा है, जस्सी गोली ये ना देखे कि विधायक है या आम आदमी। मतलब स्पष्ट संदेश, जो कोई दिग्विजय चौटाला के खिलाफ बोलेगा, उसको गोली मार दी जाएगी। ये बात हम नहीं ये मोहित दुर्गा मांदकौल बोल रहा है। शायद अब दिग्विजय चौटाला ने सिखाया है कि लोकतंत्र में वैचारिक मतभेद का जवाब गोली से देंगे…यही JJP का चाल, चरित्र एवं चेहरा है”।