नई दिल्लीः कर्नल व उसके बेटे की मारपीट के मामले में आज कर्नल की पत्नी केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह से मिलने पहुंची। इस दौरान उन्होंने मामले की सीबीआई जांच करने की राजनाथ सिंह से मांग की है। उनकी राजनाथ सिंह से मुलाकात अभी जारी है।
आपको बता दें, कर्नल पुष्पेंद्र सिंह बाथ व उनके बेटे के साथ 13 मार्च को पटियाला में पार्किंग को लेकर विवाद हो गया था जिसके चलते पंजाब पुलिस के 12 कर्मियों ने उनके और उनके बेटे के साथ मारपीट की थी। लोगों ने इसे सेना के सम्मान पर हमला करार दिया था और पीड़ितों ने पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दायर कर मामले की सीबीआई या किसी अन्य स्वतंत्र एजेंसी से जांच कराने की मांग की थी। इसी के चलते आज कर्नल की पत्नी राजनाथ सिंह से मिली हैं।