मनोरंजन: टीवी सीरियल अनुपमा से फैंस के दिलों पर राज करने वाली रुपाली गांगुली सुर्खियों में बनी रहती हैं। उन पर कई तरह के इल्जाम भी लगाए जाते हैं। शो में काम करने वाले कई एक्टर्स यह आरोप लगा चुके हैं कि उन्हें रुपाली के कारण शो छोड़ना पड़ता है। ऐसे में अब शो के प्रोड्यूसर राजन शाही ने रुपाली को लेकर अहम खुलासा किया है। उन्होंने एक्ट्रेस की साइड ली है और अपनी 21 साल पुरानी दोस्ती का जिक्र करते हुए बताया कि कैसे कुछ को-स्टार्स रुपाली को इनसिक्योर और टॉक्सिक कह देते हैं। राजन शाही ने कहा कि ऐसा कुछ भी नहीं है। इस दौरान उन्होंने शुरुआती दिनों की बातें भी याद की।
ऐसे हुई थी रुपाली के साथ मुलाकात
इस दौरान डायरेक्टर ने बताया कि 1999 में पहली बार वह रुपाली को मिले थे। उस समय उनके पास पैसे की काफी कमी थी। वो दिल है कि मानता नहीं का ऑडिशन देने के लिए वर्ली से जुहू तक पैदल जाती थी। उस समय मैंने उन्हें खास गंभीरता से नहीं लिया था लेकिन उन्हें रोल बहुत पसंद था और वे काफी एक्साइटेड थी। उन्होंने मुझसे रिक्वेस्ट की कि मुझे एक मौका दें और आखिरकार मैंने उन्हें कास्ट कर ही लिया वो मुझे अक्सर बताती रहती है कि आप मुझे पहले बाहर ही खड़ा रखते थे और 21 साल के बाद फिर हमने अनुपमा में काम किया।
अनुपमा शो से हुआ रुपाली का कमबैक
डायरेक्टर ने बताया कि अनुपमा शो शुरु होने से पहले रुपाली अपनी पर्सनल लाइफ में काफी मुश्किल दौर से गुजर रही थी। वो शादीशुदा थी और बेटे रुद्रांश का जन्म हो चुका था और वह घर-परिवार में बिजी रहती थी। राजन बोले – ‘उस समय उनका वजन भी काफी बढ़ गया था और वह पूरी तरह से मां की जिम्मेदारी में थी परंतु सेट पर उनकी बच्चानुमा एनर्जी आज भी बनी हुई है। यदि उन्हें उनके पति अश्विन और बेटा सपोर्ट न करें तो उनके लिए मुश्किल होता। रुपाली ने अनुपमा के लिए बहुत सी अपनी निजी चीजें बलिदान कर दी है’।
चैनल शुरु में रुपाली को लेने के पक्ष में नहीं था पर उन्होंने डटकर उनका नाम आगे रखा। शुरुआत में रुपाली ने बहुत परफेक्ट दिखने की कोशिश की थी जैसे बार-बार साड़ी और बाल ठीक करना, टचअप करना । ‘मैंने उन्हें डांटा और कहा कि मुझे एक मां चाहिए जो 25 साल से बच्चों और घर में व्यस्त है जिसकी शक्ल पर थकान हो, बाल बिखरे हो और शरीर में मसालों तेल की खुशबू हो। मुझे कोई ग्लैमरस औरत नहीं चाहिए थी धीरे-धीरे उन्होंने इस किरदार की असली आत्मा को समझा। राजन ने इसको ऐतिहासिक कमबैक बताया है जो बहुत कम टीवी कलाकारों को मिलता है’।
को-स्टार्स ने लगाए कई आरोप
हाल ही में रुपाली गांगुली पर उनके कुछ को-स्टार्स ने कई सारे गंभीर आरोप लगाए हैं। इस पर भी राजन ने अपनी बात रखी है। उन्होंने कहा कि – ‘जब लोग रुपाली के बारे में बुरा बोलते हैं उन्हें मीडिया कवर करती है मैं उस एक्टर को जानता हूं जो पत्रकारों को घर में बुलाकर शो के बारे में बुरा भला बोलता था मैंने उसे सेट से बाहर निकाल दिया था उसके बाद उसने शो के खिलाफ कैंपेन चलाया पर सच है कि रुपाली सॉफ्ट टारगेट है। उनके बारे में बोलेगे तो तुम्हें तुरंत फोकस मिलेगा। राजन ने यह भी माना है कि रुपाली भी परफेक्ट नहीं है और सेट पर छोटी-मोटी नोकझोंक होती रहती है लेकिन लोगों की निगेटिव बातें ज्यादातर सिर्फ चर्चा बटोरने के लिए ही होती है। कुछ लोग सिर्फ इसलिए उनके खिलाफ बोलते हैं क्योंकि उनके पास बताने लायक कोई उपलब्धि नहीं होती हम लोग कभी-कभी उनके हरकतों पर हंसते हैं। कई सारी कंट्रोवर्सी के बाद भी शो टीआरपी लिस्ट में नंबर वन पर हुआ है’।