पंचकूला: एमसीसी में स्थित बीजेपी कार्यालय पंचकमल में सीएम नायब सिंह सैनी ने अधिवक्ता सम्मेलन और ‘आत्मनिर्भर भारत’ ‘आत्मनिर्भर हरियाणा’ कार्यक्रम में भाग लिया। इस कार्यक्रम में बीजेपी के अध्यक्ष मोहनलाल बडोली और अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे।
इस कार्यक्रम में हरियाणा भर से वकील जगत के लोग भी शामिल हुए। कार्यक्रम में सीएम सैनी ने सभी वकीलों को संबोधित किया। इस मौके पर सीएम नायब सिंह सैनी ने आत्मनिर्भर भारत आत्मनिर्भर हरियाणा को लेकर संबोधित किया।
इस कार्यक्रम में आत्मनिर्भर भारत के अंतर्गत वकील और सेल्फ हेल्प ग्रुप की महिलाओं के साथ चर्चा की गई। दोनों कार्यक्रमों में शिरकर करने के बाद बीजेपी पार्टी के हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडोली ने मीडिया के साथ बात करते हुए बताया कि आत्मनिर्भर भारत के अनुसार, आज सीएम सैनी की अध्यक्षता में दो जरुरी बैठकें हुई हैं।
उन्होंने कहा कि हम देश को विकसित करने और मजबूत बनाने के लिए काम कर रहे हैं। सभी व्यक्ति के पास काम हो इसके लिए भी हम प्रयास कर रहे हैं। स्वदेशी को बढ़ावा मिले और हर व्यक्ति को काम मिले इसके लिए सरकार लगातार काम कर रही है।
आत्मनिर्भर भारत के साथ-साथ आत्मनिर्भर हरियाणा भी होगा और हर व्यक्ति को शहर में काम मिलेगा। समाज भी भयमुक्त होगा तो अच्छा होगा। लीगल सेल के द्वारा फ्री में मदद करने के फैसले भी लिए गए हैं। वोटी चोरी के मामले में बोलते हुए उन्होंने कहा कि 5 नवंबर को राहुल गांधी ने एक योजना के अंतर्गत पत्रकारों की चर्चा में आने के लिए योजनाबद्ध तरीके के साथ एक झूठी प्रेस कॉन्फ्रेंस की।
पत्रकारों ने खुद जाकर देखा तो पता चला कितना झूठ बोला करते हैं। उन्होेंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने सरकारों को चोरी किया है। कांग्रेस की झूठी बातों से देश जागरुक हो गया है।