पंचकूलाः कालका में आज सीएम फ्लाइंग सक्वॉड की टीम ने तहसीलदार कार्यलय में छापेमारी की। छापेमारी दौरान सीएम फ्लाइंग सक्वॉड की टीम द्वारा कार्यलय में काम करने वाले कर्मचारियों के कार्य प्रणाली की जांच की। इसी के साथ कार्यालय में होने वाली रजिस्ट्रीयां और कार्यलय के दस्तावेज खंगाले गए। मिली जानकारी के अनुसार सीएम फ्लाइंग सक्वॉड के इंचार्ज ओम प्रकाश की अध्यक्षता में यह करवाई की गई।
टीम का कहना है कि कार्यलय में लोगों के काम किस तरह से किए जा रहे हैं उसे देखा गया और कार्यलय का रिकॉर्ड भी खंगाला गया। जानकारी के अनुसार इस कार्रवाई के दौरान तहसीलदार कार्यलय में काम करने वाले कुछ कर्मचारी देरी से पहुंचे। सीएम फ्लाइंग सक्वॉड की टीम के द्वारा कार्यलय की व्यवस्था भी देखी गई तो सफाई व्यवस्था में कमी मिली। तहसीलदार कार्यलय का रिकॉर्ड भी विभाग के द्वारा चेक किया गया।