जम्मूः पिछले कई दिनों से जम्मू-कश्मीर में बारिश हो रही है। रामबन जिले के सेरी बागना इलाके में रविवार सुबह बारिश के बाद बादल फटने से 3 लोगों की मौत हो गई। सूत्रों ने बताया कि बादल फटने से अचानक बाढ़ आ गई। पहाड़ का मलबा गांव की तरफ आ गया, जिसके चपेट में कई लोग और घर आ गए।
इस इलाके में फटा बादल, Landslide से मलबे में दबी कई गाड़ियां और घर, देखें वीडियोhttps://t.co/F6vaS6WbHM#DeepikaPadukone #vaibhavsuryavanshi #AmitabhBachchan pic.twitter.com/IOs7PZGbXP
— Encounter India (@Encounter_India) April 20, 2025
लैंडस्लाइड के कुछ वीडियो सामने आए हैं, जिसमें पहाड़ से मलबा गिरते देखा जा सकता है। कुछ इलाकों में पहाड़ का मलबा सड़कों और रिहायशी इलाकों तक पहुंच गया है। वीडियो में तीन-चार टैंकर और कुछ अन्य गाड़ियां मलबे में पूरी तरह दबी हुई दिख रही हैं। फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
दूसरी तरफ रामबन जिले के बनिहाल इलाके में कई जगह लैंडस्लाइड घटनाएं हुई हैं। इसकी वजह से जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे बंद कर दिया गया है। सैकड़ों वाहन फंसे हुए हैं। किश्तवाड़-पद्दर मार्ग भी बंद है। यहां वाहनों की आवाजाही रोक दी गई है।