चंडीगढ़ः सेक्टर 38A में बीती रात अस्पताल से लौट रही 3 युवतियों की एक्टिवा को पुलिस ने इम्पाउंड कर लिया। इसी दौरान युवतियों और पुलिस के बीच तीखी नोकझोंक शुरू हो गई। युवती श्रिया बट्टी ने आरोप लगाया कि पुलिस नाके पर तैनात एक महिला लेडी कॉन्स्टेबल ने उन्हें थप्पड़ मारा, जबकि मौके पर मौजूद एक पुलिसकर्मी ने उसका मोबाइल फोन छीन लिया।
हंगामे के बीच युवती ने भी लेडी कॉन्स्टेबल को थप्पड़ मारा। दोनों पक्षों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि मौके पर मौजूद लोगों ने इसका वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस दौरान पुलिस और लड़की के बीच आरोपी-प्रतिरोप का सिलसिला भी चला और काफी देर तक हंगामा होता रहा।
वहीं थाना प्रभारी के अनुसार, दोनों पक्षों ने अभी तक कोई लिखित शिकायत नहीं दी है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और वीडियो को भी सबूत के तौर पर देखा जाएगा।