गुरदासपुर: जम्मू-कटरा एक्सप्रेस हाईवे परियोजना के तहत जमीन पर कब्जे को लेकर गुरदासपुर के बाइयां गांव में किसानों और जिला प्रशासन के बीच टकराव होने का मामला सामने आया है। प्रशासन ने पुलिस बल तैनाती के साथ 37 कनाल जमीन पर कब्जा कर लिया। यह टकराव की साझी पारिवारिक जमीन को लेकर था, जिसमें कई भाइयों के बीच हिस्सेदारी है।
कुछ भाइयों का आरोप है कि उन्हें सरकार की ओर से दिए गए मुआवजे में अन्याय हुआ है। उन्हें जमीन का उचित मुआवजा नहीं मिला, जिससे विवाद खड़ा हुआ है। घटनास्थल पर पहुंचे एडिशनल डिप्टी डिविजनल कमिश्नर हरजिंदर सिंह बेदी ने कहा कि सभी भाइयों को मुआवजा दिया जा चुका है यदि किसी को लगता है कि उसे मुआवजे में कोई कमी रह गई है, तो वह कार्यालय में आकर इस विषय पर चर्चा कर सकता है। उसका समाधान किया जाएगा।