नई दिल्ली: नेशनल डेमोक्रेटिक अलायंस (NDA) की संसदीय दल की बैठक आज के सेंट्रल हॉल हुई। इस बैठक में सांसदों के बीच मंत्रालयों के बंटवारे पर भी सहमति बनाने की कोशिश होगी। लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से उनके आवास पर मुलाकात की। वहीं एनडीए की बैठक में संसदीय दल का नेता चुने जाने के बाद नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति भवन पहुंचकर सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया है। उन्होंने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को अपने समर्थक सांसदों की चिट्ठी सौंप दी है।
सूत्रों के अनुसार 9 जून को नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री की शपथ लेंगे। बता दें कि NDA को इस बार 293 सीटों के साथ बहुमत मिला है। लगातार तीसरी बार एनडीए ने बहुमत हासिल किया है। आज बैठक में संसदीय दल का नेता चुने जाने के बाद TDP अध्यक्ष एन चंद्रबाबू नायडू और जनता दल (यूनाइटेड) के प्रमुख नीतीश कुमार जैसे गठबंधन के वरिष्ठ सदस्य राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात करेंगे और उन्हें समर्थन देने वाले सांसदों की सूची सौंपेंगे।