पटनाः देश भर में एक ओर दीपावली को लेकर तैयारियां चल रही है। दूसरी ओर राजधानी पटना के सिविल कोर्ट को एक बार फिर उड़ाने की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया। जानकारी के मुताबिक, किसी ने ईमेल भेजकर कोर्ट परिसर में आरडीएक्स लगाने की बात लिखी है। जैसे ही यह सूचना पुलिस तक पहुंची, हड़कंप मच गया।
फौरन ही कोर्ट परिसर को खाली कराया गया और पुलिस की कई टीमें मौके पर पहुंच गईं। बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वायड यूनिट भी तलाशी अभियान में जुटी हैं। पटना सिविल कोर्ट आने-जाने वाले लोगों की भी कड़ी जांच की जा रही है। एहतियात के तौर पर कोर्ट के सभी गेट बंद कर दिए गए हैं और पूरे इलाके को घेराबंदी कर चेकिंग की जा रही है।
खुद पटना एसएसपी और सिटी एसपी हालात पर नजर रख रहे हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि किसी भी तरह का जोखिम नहीं उठाया जाएगा और धमकी की सच्चाई जांच के बाद ही सामने आएगी। गौरतलब है कि इससे पहले भी कुछ महीने पहले इसी तरह का ईमेल आ चुका है, जिसमें सिविल कोर्ट को उड़ाने की धमकी दी गई थी। उस समय भी पुलिस ने कई दिनों तक तलाशी अभियान चलाया था।